प्रशासन अकादमी प्रवेश द्वार118वाँ संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रममाननीय राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल से परिवीक्षाधीन उप जिलाध्यक्षों की सौजन्य भेंटमुख्य सचिव से परिवीक्षाधीन उप जिलाध्यक्षों की सौजन्य भेंटपुलिस महानिदेशक से परिवीक्षाधीन उप जिलाध्यक्षों की सौजन्य भेंट

परिचय

भोपाल के दक्षिण पूर्वी भाग में हरे भरे मनोरम परिसर में शाहपुरा झील के किनारे स्थित आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी मध्यप्रदेश शासन की शीर्षस्थ प्रशिक्षण संस्था है। इसकी स्थापना वर्ष 1966 में मूलतः लालबहादुर शास्त्री लोक प्रशासन संस्थान के रूप में हुई थी। वर्ष 1975 में इसका नाम मध्यप्रदेश प्रशासन अकादमी रखा गया। वर्ष 2001 में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्‍य सचिव की स्‍मृति में अकादमी को आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी मध्यप्रदेश, भोपाल नाम दिया गया। वर्ष 1992 में ओवरसीज डेवलपमेंट अथॉरिटी, यू.के. जो अब डी.एफ.आई.डी. के रूप में जाना जाता है तथा भारत सरकार के संयुक्त तत्‍वावधान में प्रायोजित प्रशिक्षकों की प्रशिक्षण परियोजना एवं जेण्‍डर प्‍लानिंग प्रशिक्षण के लिए अकादमी को राष्ट्रीय स्‍तर पर क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्‍थान के रूप में चयनित किया गया।

प्रशिक्षण एवं कार्यक्रम

Microsoft edge

वर्तमान प्रशिक्षण कार्यक्रम

और पढ़ें

केंद्र एवं परियोजनाएं

Slider Image
Slider Image
Slider Image
Slider Image
Slider Image
Slider Image
Slider Image
Slider Image
Slider Image