महानिदेशक का सन्देश
आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन और प्रबन्धकीय अकादमी की स्थापना वर्ष 1966 में हुई । आज यह प्रदेश का शीर्षस्थ प्रशिक्षण संस्थान है जो राज्य एवं केंद्र सरकार के अधिकारियों के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करता है ।
अकादमी में प्रशिक्षणार्थियों के लिए समस्त अद्यतन सुविधायें यथा सुसज्जित प्रशिक्षण कक्ष, ग्रंथालय, सूचना प्रोद्योगिकी, खेलकूद सुविधायें, योगाभ्यास, जिम और आवासीय सुविधायें उपलब्ध कराई गई हैं। अकादमी द्वारा वर्ष 2024-25 में जनवरी 2025 तक 233 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर 7226 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया है।
वर्ष 2019 में इस अकादमी को गुणवत्ता के लिए आई.एस.ओ. 9001:2015 प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है तथा भारत सरकार कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रशिक्षण के क्षेत्र में नवाचार एवं उत्कृष्ट पद्धतियों को अपनाने के लिए पुरस्कृत किया गया।
अकादमी परिवार लोक सेवकों की नेतृत्व तथा प्रबंधकीय कौशल की क्षमताएं विकसित करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण के क्षेत्र में नवाचारी पद्धतियों को समाहित कर उच्च गुणवत्ता के मापदण्डों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराता रहेगा ।
महानिदेशक
 |
पूरा नाम |
श्री सचिन सिन्हा |
| पद नाम |
महानिदेशक |
| Service/Cadre/Allotment |
IAS/MP/1995 |
| शैक्षणिक योग्यता |
B.E., M. Tech. (Electronics & Communication Engineering) |
| दूरभाष |
0755-2445000 |
| E-mail ID |
dgrcvpnaam-mp@mp.gov.in |
| अकादमी में पदस्थापना की तिथि |
04/02/2025 |